नई दिल्ली (NDTV): बिग बॉस के घर में आने से पहले ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अरमान मलिक ने अपनी अलहदा सी मैरिड लाइफ को लेकर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. उनकी दो शादियां, शादी के बाद दोनों पत्नियों का मिलजुल कर रहना कभी भी लोगों के गले नहीं उतरा है. इस रिश्ते की वजह से वो लाइमलाइट में रहे हैं. मुश्किलों में भी रहे हैं और सवालों से भी घिरे हैं. कुछ इतनी ही बहस उनके नाम को लेकर भी होती है, जिसे सुनकर लगता है कि वो हिंदू नहीं हैं. इसलिए दो शादियों के बाद भी खुशी से रहे हैं. इन सारे मुद्दों पर खुद अरमान मलिक ने खुलकर बात की. चलिए जानते हैं उन्होंने क्या कहा.
नाम पर सवाल
नमस्ते बॉलीवुड नाम के इंस्टाग्राम हैंडल ने अरमान मलिक का ये वीडियो शेयर किया है, जिसे देखकर ये अंदाजा लगाया जा सकता है कि अरमान मलिक से पत्रकार उनकी दो शादी और उनके नाम पर सवाल कर रहे हैं. अपने नाम के सवाल पर अरमान मलिक पत्रकार से कहते हैं कि उनका नाम अरमान मलिक सुनकर शायद सभी लोग उन्हें मुसलमान समझ रहे हैं. लेकिन वो मुसलमान नहीं हैं. उनका असली नाम संदीप मलिक है. जिसे उन्होंने 14 साल पहले बदलकर अरमान मलिक किया था और बाद में वो इसी नाम से फेमस भी हो गए. अरमान ने साफ तौर से कहा, ‘मैं हिंदू हूं, आप शायद मुझे मुसलमान समझ रही हैं.’
नाम में क्या रखा है
इस बातचीत में उनसे उनकी दो शादियों पर भी सवाल हुए और पूछा गया कि इस रिश्ते को क्या नाम दिया जा सकता है. जवाब में अरमान मलिक ने कहा कि आज सबको ये नजर आता है कि उनका रिश्ता और दोनों शादियों बहुत प्यार से चल रही हैं. अब सब अच्छा है. लेकिन शुरुआत में ऐसा नहीं था. शुरुआत में दो शादियों के बाद उनकी लाइफ में बहुत टेंशन हुए. नौबत यहां तक आई कि मरने तक का मन करने लगा. लेकिन धीरे धीरे सब अच्छा हो गया. अब अरमान मलिक का कहना है कि इस रिश्ते को कुछ नाम न भी दिया जाए तो भी ये बहुत अच्छा चल रहा है.