400 साल पुराने मंदिर में एक-दूजे के हुए अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ, चुपके चुपके की शादी- देखें वेडिंग फोटोज

lgtc8jtg_aditi-rao-hydari_625x300_16_September_24

नई दिल्ली:

Aditi Rao Hydari and Siddharth Are Now Married: हीरामंडी द डायमंड बाजार एक्ट्रेस अदिति राव और साउथ के एक्टर सिद्धार्थ ने शादी कर ली है. उन्होंने मंगेत्तर से मैरिड कपल के बनने तक का सफर फैंस के साथ शेयर किया है. कपल ने वनपार्थी के 400 साल पुराने मंदिर में अपने खास दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में शादी की है. इसका ऐलान उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए फैंस के साथ शेयर की है, जिसमें उनके खूबसूरत लुक से लेकर शादी की रस्मों की झलक देखने को मिल रही है. इन तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आप मेरे सूरज, चांद और मेरे सितारे हो. अनंत काल तक पिक्सी सोलमेट बने रहना…हंसी-मजाक, कभी बड़े न होना…अनंत प्रेम, लाइट और मैजिक. मिस्टर एंड मिसेज अदु-सिद्धू.

कुछ तस्वीरों में अदिति राव और सिद्धार्थ की फैमिली उन्हें आशीर्वाद देते हुए नजर आ रही है. जबकि एक फोटो में कपल रस्में निभाता हुआ दिखा रहा है. इसके अलावा एक फोटो में खूबसूरत मंदिर की भी झलक देखने को मिल रही है.

वेडिंग लुक की बात करें तो अदिति राव हैदरी ने गोल्डन साड़ी इस खास दिन के लिए चुनी थी. जबकि सिद्धार्थ ने सफेद कुर्ता और मैजिक धोती से लुक को कम्पलीट किया.

इस फोटो को देखने के बाद एक्ट्रेस जेनेलिया डिसूजा ने लिखा, बधाई हो प्यारी अदिति और सिद्धार्थ. आपके लिए बहुत खुश हूं. एक्टर दुलकर सलमान ने लिखा, HRH और सिड को बधाई. खूबसूरत कपल खूबसूरत पिक्चर्स. प्यार हमेशा. इसके अलावा फैंस ने भी हार्ट इमोजी के साथ बधाई दी है.

आपको बता दें कि अदिति राव हैदरी आखिरी बार संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी में नजर आई थीं, जिसमें उनके बिब्बोजान के किरदार को काफी पसंद किया गया था. जबकि सिद्धार्थ को तमिल, तेलुगू और हिंदी फिल्मों में देखा गया है. वहीं कमल हासन की इंडियन 2 में भी वह नजर आए थे.