अनीता उज्जैनवाल आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ कार्यकर्ता हैं, फिर भी उन्हें विधानसभा का टिकट नहीं दिया गया!

Anita Ujjainwal is a senior worker of the Aam Aadmi Party, still, she was not given the assembly ticket!

संवाददाता ब्रिजेश बडगुजर: त्रिलोकपुरी (दिल्ली)अनिता उज्जैनवाल दलित समाज की प्रसिद्ध समाज सेविका है जो 2012 से आम आदमी पार्टी में जमीनी स्तर पर सक्रीय रह कर आम आदमी पार्टी के लिए कार्य कर रही है। अभी अनिता उज्जैनवाल आम आदमी पार्टी महिला मोर्चा दिल्ली प्रदेश की सहसचिव है, इससे पहले वह पार्टी में विभिन्न पदों पर रह कर चुकी हैं।

अनिता उज्जैनवाल भारतीय नागरिक मंच सामाजिक संगठन की अध्यक्ष भी हैं, अपने संगठन के माध्यम से दिल्ली व देश के अन्य राज्यों में दलित,शोषित पीड़ित वर्ग और महिलाओं के मुद्दों पर कार्य कर रही हैं ।

अनिता उज्जैनवाल दिल्ली की त्रिलोकपूरी विधानसभा क्षेत्र में पिछले 28 वर्षों से रह रही है। अनिता उज्जैनवाल ने स्नातक की शिक्षा डॉ भीम राव अम्बेडकर युनिवर्सिटी आगरा से प्राप्त की है।

अनिता उज्जैनवाल ने आम आदमी पार्टी से पिछले 2020 के विधानसभा के चुनाव में विधायक का टिकट मांगा था लेकिन इन्हें टिकट न देकर एक निगम पार्षद को दे और फिर इन्होंने 2023 में निगम पार्षद का टिकट आम आदमी पार्टी से मांगा लेकिन उस समय कांग्रेस से आई नई महिला को टिकट दे दिया गया। और अब 2025 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में त्रिलोक पूरी विधानसभा से विधायक का टिकट मांगा लेकिन इन्हें टिकट न देकर कांग्रेस से नई महिला को आम आदमी पार्टी ने विधायक का टिकट दे दिया।

स्थानीय लोगों का कहना है कि अनिता उज्जैनवाल के साथ पार्टी ने पक्षपात किया है। हर बार किसी दूसरी पार्टी के लोगों को टिकट दे दिया जाता है और अनिता उज्जैनवाल हर बार रह जाती है। जबकि अनिता उज्जैनवाल आम आदमी पार्टी में सबसे पुरानी कार्यकर्ता हैं और सबसे ज्यादा पार्टी के कार्यक्रमों में सक्रीय भूमिका निभाती है। अनिता उज्जैनवाल की दिल्ली के लोगों में अच्छी पकड़ है और त्रिलोक पूरी ही नहीं दिल्ली की जनता चाहती है कि अनिता उज्जैनवाल को एक बार मौका मिलना चाहिए क्योंकि आम आदमी पार्टी ने बहुत सारे ऐसे नेताओं को टिकट दिया है, जो कई बार हारे हैं और हर बार हारने के बाद भी उन्हें टिकट दिया है। दिल्ली के लोगों का कहना है कि अनिता उज्जैनवाल को सरकार में कोई सम्मानजनक बड़ा पद देना चाहिए जिससे लोगों का काम हो सके।

दिल्ली के लोगों का यह भी कहना है कि अनिता उज्जैनवाल को आम आदमी पार्टी में बहुत कुछ मिलना चाहिए था लेकिन पार्टी ने अनिता उज्जैनवाल को कुछ नहीं दिया लेकिन फिर अनिता उज्जैनवाल मायूस नहीं हैं और आम आदमी पार्टी में सक्रीय होकर हर जिम्मेदारी को निभा रही है।