नई दिल्ली (NDTV): Bigg Boss OTT 3 Top 5 Contestant: बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 का आखिरी वीकेंड का वार चल रहा है. क्योंकि 2 अगस्त को सीजन का फिनाले होने वाला है. गौरतलब है कि पिछले हफ्ते एक या दो नहीं बल्कि तीन इविक्ट हुए थे, जिसमें कंटेस्टेंट दीपक चौरसिया, अदनान शेख और सना सुल्तान का नाम शामिल है. लेकिन अब इस हफ्ते भी डबल इविक्शन होने वाला है, जिसमें दो कंटेस्टेंट के शो से बाहर होने का अपडेट सामने आया है. इसके साथ ही शो के टॉप 7 कंटेस्टेंट मिल गए हैं.
बिग बॉस तक द्वारा शेयर किए गए एक्स ट्वीट में जानकारी दी गई है कि डबल इविक्शन घर में हुआ है, जिसमें शिवानी कुमारी के बाद विशाल पांडे का इविक्शन देर रात घर से हुआ है. इसी के साथ साई केतन राव, लवकेश कटारिया, रणवीर शौरी, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, सना मकबूल और नेजी फिनाले की ओर बढ़ गए हैं.
गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 3 में रणवीर शौरी, सना मकबुल, नैज़ी, सना सुल्तान, लवकेश कटारिया, विशाल पांडे, शिवानी कुमारी, साई केतन राव, अरमान मलिक, कृतिका मलिक, अदनान शेख, दीपक चौरसिया, पायल मलिक, मुनीशा, पॉलोमी समेत 13 लोगों ने हिस्सा लिया था. इसके बाद हर हफ्ते दो दो कंटेस्टेंट शो से बाहर होते नजर आए, जिसके बाद कुछ ही महीनों में शो का फिनाले आ गया है.
बता दें, बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 के खत्म होने के बाद बिग बॉस 18 की चर्चा शुरू हो गई है. वहीं पहले कंफर्म कंटेस्टेंट का नाम शोएब इब्राहिम का लिया जा रहा है.