संवाददाता ब्रिजेश बडग़ुजर पिंपरी चिंचवड़:
श्री एम.ए हुसैन पिछले 15 वर्षों से पिंपरी चिंचवड़ महानगरपालिका के “यशवंतराव चव्हाण मेमोरियल अस्पताल” में मरीजों की सेवा कर रहे हैं,जिसमें महाराष्ट्र के हर जिले से यहां पर मरीज आते हैं और अपना इलाज करवाते हैं.
किसी के साथ हादसा हो जाए तो दुर्घटनाग्रस्त मरीज का इलाज बड़ी ही जिम्मेदारी और परिवारिक सदस्य समझकर अस्पताल प्रशासन द्वारा करवाते हैं!
लोगों की सेवा और भी बेहतर हो इसलिए श्री हुसैंन जी ने “रियल लाईफ रियल पीपल” संस्था की स्थापना की,ज़िसमें महानगरपालिका का “सावरी निवारा केंद्र” संस्था द्वारा चलाया जाता है,यहाँ बुजूर्ग वर्ग का ख्याल अपने माता पिता की तरह श्री हुसैन और उनकी संस्था द्वारा रखा जाता है!