CWG 2022: 9 पदकों के साथ भारत तालिका में छठे नंबर पर पहुंचा, इस देश की बादशाहत बरकरार

CWG 2022 9 पदकों के साथ भारत तालिका में छठे नंबर पर पहुंचा, इस देश की बादशाहत बरकरार

Updates CWG 2022 Medals Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG Day 5) में भारतीय खिलाड़ी कमाल का खेल दिखा रहे हैं और अबतक 9 मेडल जीतने में सफलता हासिल हो चुकी है. चौथे दिन भारत की झोली में 3 मेडल आए. भारत को अबतक 3 स्वर्ण, इतने ही रजत और 3 कांस्य को मिलाकर 9 पदक मिले हैं

नई दिल्ली: Updates CWG 2022 Medals Tally: कॉमनवेल्थ गेम्स (CWG Day 5) में भारतीय खिलाड़ी कमाल का खेल दिखा रहे हैं और अबतक 9 मेडल जीतने में सफलता हासिल हो चुकी है. चौथे दिन भारत की झोली में 3 मेडल आए. भारत को अबतक 3 स्वर्ण, इतने ही रजत और 3 कांस्य को मिलाकर 9 पदक मिले हैं और वह कॉमनवेल्थ खेलों (commonwealth Games 2022) की पदक तालिका में छठे नंबर पर बना हुआ है. भारत चौथे दिन की शुरूआत में भी छठे नंबर पर बना हुआ था.  वेटलिफ्टी जेरेमी औरअचिंता शेउली ने भी स्वर्ण जीतकर दो पायदान का फायदा दिला दिया, तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के खाते में अबतक कुल 71 पदक हैं. जिसमें 31 गोल्ड, 20 सिल्वर और 20 कांस्य पदक शामिल है.

पदक तालिका में दूसरे स्थान पर इंग्लैंड की टीम ने अबतक कुल 54 पदक जीते हैं. जिसमें 21 गोल्ड, 22 सिल्वर और 11 कांस्य पदक शामिल हैं. इसके अलावा न्यूजीलैंड नंबर तीन और कनाडा चौथे स्थान पर काबिज है.  न्यूजीलैंड ने 13 गोल्ड, 7 सिल्वर और 4 कांस्य मिलाकर कुल 24 पदक जीते हैं. जबकि कनाडा के नाम इस समय कर 33 मेडल दर्ज है. जिसमें  6 स्वर्ण, 11 सिल्वर और 16 कांस्य पदक शामिल हैं. पांचवें नंबर पर साउथ अफ्रीका है जिसके पास 5 गोल्ड, 3 सिल्वर और 4 कांस्य की मदद से कुल 6 12 पदक हैं. बात करें पाकिस्तानी की टीम की तो उनके एथलीटों ने अबतक एक भी मेडल नहीं जीता है.

पाकिस्तान की झोली खाली

अबतक पाकिस्तान की ओर से एक भी मेडल नहीं जीता गया है. जो यकीनन हैरानी भरा है. यहां क्लिक करके देखें मेडल टैलीकी पूरी डिटेल्स- अपडेटेड मेडल टैली

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *