संवाददाता ब्रिजेश बडगुजर:
दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार में महिला एवं बाल विकास,सामाजिक कल्याण तथा एससी-एसटी मामलों के पूर्व मंत्री संदीप कुमार के खिलाफ एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था लेकिन कोर्ट ने आप विधायक संदीप कुमार को बलात्कार के आरोपों से बाइज्जत बरी कर दिया है!
आपको याद दिला दें कि साल 2016 में एक टीवी चैनल पर एक तथा कथित सैक्स सीडी का प्रसारण किया गया था जिसमें संदीप कुमार एक महिला के साथ आपत्तिजनक स्थिति में दिखाई दिए थे और इसी मामले में उसी महिला द्वारा कोर्ट में बलात्कार का मुकदमा दर्ज कराया गया था आम आदमी पार्टी ने वीडीयो के प्रसारित होने के बाद संदीप कुमार से इस्तीफा ले लिया था और उन्हें पार्टी से निष्काशित कर दिया था,संदीप कुमार ने तब भी कहा था कि ये मामला राजनीतिक है और उन्हें फसाया जा रहा है साथ ही उन्होनें वीडीयो को झूठा बताया था और अब कोर्ट से बाइज़्ज़त बरी होने के बाद इस पूरे मामले पर सवाल खड़े हो रहे हैं,साथ ही आम आदमी पार्टी पर भी सवाल खड़े हो रहें हैं कि क्या अब वो अपने पार्टी के मंत्री,विधायक, कार्यकर्ता को पार्टी में वापिस लेगी या इस पूरे मामले पर फैसला आने के बाद आप अब अफसोस कर रही है!