India vs Bangladesh, 1st Test, Day 2, Highlights: भारत ने चेन्नई में हो रहे सीरीज के पहले मैच के दूसरे दिन स्टंप्स तक बांग्लादेश पर पूरी तरह से अपना शिकंजा कस लिया है. भारत के पास 308 रनों की बढ़त है. शुभमन गिल 33 तो ऋषभ पंत 12 रन बनाकर नाबाद हैं. भारत ने दूसरे दिन 3 विकेट के नुकासन पर 81 रन बना लिए हैं. भारत ने दूसरी पारी में रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल और विराट कोहली के विकेट गंवा दिए हैं. (Scorecard)
इससे पहले, दूसरे दिन 339/6 के स्कोर से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम पहले दिन के स्कोर में सिर्फ 37 रन जोड़ पाई और 376 रनों पर ऑल-आउट हो गई. रवींद्र जडेजा दूसरे दिन शतक से चूक गए और 86 रन पर आउट हुए. वहीं अश्विन 113 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हालांकि, इन दोनों ने आउट होने से पहले अपना काम कर दिया था.
इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश की टीम को सिर्फ 149 रनों पर समेट दिया.भारत के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी की. जसप्रीत बुमराह 4 विकेट लेने में सफल रहे. इसके अलावा जडेजा, आकाशदीप और सिराज 2-2 विकेट लेने में सफल रहे. बांग्लादेश की ओर से सबसे ज्यादा रन शाकिब अल हसन (32) ने बनाए. दूसरे दिन कुल 17 विकेट गिरे हैं. बता दें, चेपॉक में पहली बार ऐसा हुआ है जब एक टेस्ट मैच में किसी दिन इतने विकेट गिरे हों.