Indian Navy ने एसएससी आईटी भर्ती 2024 के लिए आवेदन करने की तारीख बढ़ाई, अब इस तारीख तक मिला मौका

Indian Navy

नई दिल्ली: Indian Navy SSC IT Recruitment 2024: इंडियन नेवी (Indian Navy) ने एसएससी आईटी रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख बढ़ा दी है. इंडियन नेवी ने जुलाई 2024 से शुरू होने वाले स्पेशल नेवल ओरिएंटेशन कोर्स के तहत इंडियन नेवी की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) में शॉर्ट सर्विस कमीशन (SSC) के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की समय सीमा बढ़ा दी है. योग्य उम्मीदवार अब 12 मार्च तक आधिकारिक वेबसाइट join Indiannavy.gov.in पर रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं. इस रिक्रूटमेंट ड्राइव के जरिए शॉर्ट सर्विस कमीशन के तहत इंडियन नेवी की इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (एग्जिक्यूटिव ब्रांच) में पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए 15 पद भरे जाएंगे.

कितनी होनी चाहिए उम्र

इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का जन्म 2 जुलाई 1999 से 1 जनवरी 2005 (दोनों तिथियां सम्मिलित) के बीच होना चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार छूट मिलेगी.

शैक्षणिक योग्यता 

उम्मीदवार के पास 10वीं या 12वीं कक्षा में अंग्रेजी में न्यूनतम 60% अंक और न्यूनतम 60% ओवरऑल क्वालिफाइंग अंकों के साथ एमएससी/ बीई/ बीटेक/ एमटेक ( कंप्यूटर साइंस/ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग/ कंप्यूटर इंजीनियरिंग / इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/ साइबर सिक्योरिटी/ सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन एंड नेटवर्किंग/ कंप्यूटर सिस्टम एंड नेटवर्किंग / डाटा एनालिटिक्स/ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में से एक होना चाहिए या एमसीए के साथ बीसीए या बीएससी (कंप्यूटर साइंस/ इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी) होना चाहिए.

Indian Navy SSC IT Recruitment 2024: कैसे करें आवेदन

  • सबसे पहले ज्वाइन इंडियन नेवी की आधिकारिक वेबसाइट  www.joinindiannavy.gov.in पर जाएं.
  • होमपेज पर करंट इवेंट्स टैब पर क्लिक करें.
  • इसके बाद उम्मीदवार सबसे पहले खुद को रजिस्टर करें.
  • रजिस्ट्रेशन के दौरान जनरेट लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग कर आवेदन फॉर्म भरें.
  • एसएससी आईटी एग्जिक्यूटिव पद के लिए आवेदन फॉर्म भरने के बाद सबमिट कर दें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *