क्या इस डायरेक्टर को डेट कर रही हैं सामंथा रुथ प्रभु? सोशल मीडिया पर नाराज हुए फैन्स

Is Samantha Ruth Prabhu dating this director Fans got angry on social media

नई दिल्ली (NDTV): हाल ही में नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला से सगाई की है. दोनों की ये सगाई काफी चर्चा में रही. नागा चैतन्य और शोभिता की सगाई पर जहां कुछ फैन्स ने नाराजगी जाहिर की, तो वहीं कुछ फैन्स सामंथा के प्रति सहानुभूति जताते नजर आए. इस बीच अब ऐसी अफवाह उड़ने लगी हैं कि सामंथा ‘द फैमिली मैन’ के डायरेक्टर राज को डेट कर रही हैं. हालांकि इस खबर में कितनी सच्चाई है, इस बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता. लेकिन हर कोई अब इस बारे में जानने को बेताब है कि आखिर सामंथा और राज के बीच चल क्या रहा है.

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद सगाई की है. सगाई के बाद तस्वीरों को शेयर करते हुए शोभिता ने लिखा था, “तुम्हारे लिए? मेरे पिता तुम्हारे लिए किस तरह के रिश्तेदार हैं? और तुम और मैं कैसे मिले? लेकिन प्यार में हमारे दिल लाल मिट्टी और बरसती बारिश की तरह हैं: बिछड़ने से परे एक-दूसरे में घुलमिल गए हैं”. आपको बता दें कि नागा चैतन्य दूसरी बार विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं. इससे पहले उनकी शादी समांथा रुथ प्रभु से हुई थी, लेकिन 2 अक्तूबर, 2021 को दोनों का तलाक हो गया था.

बात करें सामंथा के वर्क फ्रंट की तो वे जल्द ही आगामी ओटीटी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बन्नी’ में वरुण धवन के साथ अभिनय करती नजर आएंगी. गौरतलब है कि सामंथा साउथ की सबसे महंगी एक्ट्रेसेस में से एक हैं. पुष्पा के गाने ऊ अंटावा से सामंथा को खूब पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं, हाल ही में ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं हिना खान के लिए सामंथा का पोस्ट भी जमकर वायरल हुआ था, जिसमें उन्होंने टीवी एक्ट्रेस को फाइटर बताया था.