संवाददाता ब्रिजेश बडगुजर:
आज सीएम हाउस पर वाल्मीकि समाज के लोगों का आदर सत्कार हुआ,बहुत बड़े बहुमत से वाल्मीकि समाज ने आम आदमी पार्टी को मतदान किया है
उदाय गिल जी ने कहा कि”वाल्मीकि समाज की दिक्कत,परेशानियां,आर्थिक उत्थान और प्रगति के लिए हमने माननीय मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल साहब को संदेश दे दिया है!