Paris Olympics 2024 Day 6: स्वप्निल को मिला ब्रॉन्ज, सात्विक-चिराग की जोड़ी हारी, निकहत भी बाहर

carsoj04_ramesh-kumar-jadhav_625x300_01_August_24

पेरिस ओलंपिक में भारत का दिन अभी तक मिला-जुला रहा है. जहां एक तरफ भारत को स्वप्निल कुसाले ने कांस्य पदक दिलाया है. वहीं दूसरी तरफ निकहत ज़रीन को प्री-क्वार्टर फाइनल में हार का सामना करना पड़ा है. निकहत को राउंड ऑफ 16 में सर्वसम्मति से हुए फैसले में 5-0 से हार का सामना करना पड़ा.  निकहत को चाइना की शीर्ष वरीयता प्राप्त वू यू ने हराया है. दूसरी तरफ पुरुषों की 20 किलोमीटर रेसवॉक में भारतीय एथलीट विकास सिंह, परमजीत सिंह बिष्ट, आकाशदीप सिंह को हार का सामना करना पड़ा है. वहीं गोल्फ में गगनजीत भुल्लर, शुभांकर शर्मा पुरुष एकल स्ट्रोक प्ले राउंड-1 में पीछे चल रहे हैं. जबकि भारतीय हॉकी टीम को पूल स्टेज में हॉकी में हार का सामना करना पड़ा है.

स्वप्निल ने दिलाया तीसरा पदक

भारतीय निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने फोकस बनाये रखते हुए शानदार वापसी की और देश को ओलंपिक में पुरूषेां की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में पहली बार कांस्य पदक दिलाया. क्वालीफिकेशन में सातवें नंबर पर रहे स्वप्निल ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451. 4 स्कोर करके तीसरा स्थान हासिल किया. एक समय वह छठे स्थान पर थे जिसके बाद उन्होंने तीसरा स्थान हासिल किया. भारत का पेरिस ओलंपिक में यह तीसरा कांस्य है. इससे पहले मनु भाकर ने महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल और सरबजोत सिंह के साथ 10 मीटर एयर पिस्टल मिश्रित टीम वर्ग में कांस्य जीता था. ओलंपिक इतिहास में भारत ने पहली बार एक ही ओलंपिक में निशानेबाजी में तीन पदक जीते हैं. चीन के लियू युकुन ( 463 . 6 ) ने स्वर्ण और यूक्रेन के सेरही कुलिश ( 461 . 3 ) ने रजत पदक जीता.

fae53oc_swapnil-kusale_625x300_01_August_24
Photo Credit: PTI

कुसाले पहली स्टैंडिंग सीरिज के बाद चौथे स्थान पर थे. नीलिंग में उनका पहला शॉट 9.6 रहा लेकिन उन्होंने शानदार वापसी की. इसके बाद 10.6 और 10.3 स्कोर करके वह दूसरे नंबर पर पहुंचे लेकिन अगले दो शॉट 9.1 और 10.1 रहे जिससे वह चौथे स्थान पर आ गए. फिर 10.3 स्कोर करके वह तीसरे स्थान पर पहुंचे और अंत तक बने रहे. वह नीलिंग पोजिशन के बाद छठे स्थान पर थे लेकिन प्रोन के बाद पांचवें स्थान पर आ गए. पिछले 12 साल से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल रहे कुसाले को ओलंपिक पदार्पण के लिये 12 साल तक इंतजार करना पड़ा.

लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

लक्ष्य सेन ने पेरिस ओलंपिक की बैडमिंटन पुरुष एकल स्पर्धा के प्री क्वार्टर फाइनल में हमवतन भारतीय एचएस प्रणय को एकतरफा मुकाबले में सीधे गेम में हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया.

Paris Olympics: Badminton
Photo Credit: PTI

राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और दुनिया के 24वें नंबर के खिलाड़ी लक्ष्य ने 39 मिनट चले अंतिम 16 के मुकाबले में 30वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को 21-12, 21-6 से शिकस्त दी. लक्ष्य ओलंपिक बैडमिंटन पुरुष एकल क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाले तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं. उनकी प्रणय के खिलाफ आठ मैच में यह पांचवीं जीत है.

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी हारे

एशियाई खेलों की चैंपियन और पदक की प्रबल दावेदार सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की भारतीय जोड़ी पेरिस ओलंपिक की पुरुष युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पहला गेम जीतने के बावजूद आरोन चिया और सोह वूई यिक की मलेशिया की जोड़ी के खिलाफ शिकस्त के साथ प्रतियोगिता से बाहर हो गई.

hae3rafo_satwikchirag-_625x300_01_August_24

राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन और दुनिया की पांचवें नंबर की सात्विक और चिराग की जोड़ी ने 64 मिनट चले मुकाबले में दुनिया की सातवें नंबर की चिया और सोह जोड़ी के खिलाफ 21-13, 14-21, 16-21 से हार मिली. टोक्यो ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता चिया और सोह के खिलाफ 12 मैच में यह भारतीय जोड़ी की नौवीं हार है.

निकहत का हार के साथ टूटा सपना

दो बार की विश्व चैम्पियन निकहत जरीन का पेरिस ओलंपिक में पदक जीतने का सपना टूट गया. निकहत को महिलाओं की 50 किलोवर्ग में शुरुआती दौर में ही एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता चीन की वू यू से 0-5 से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा. निकहत का यह पहला ओलंपिक था.

u7td4fh_nikhat-zareen_625x300_01_August_24

भारत की पदक की सबसे प्रबल दावेदारों में से एक निकहत पहले दौर से ही दबाव में थी. निकहत ने जवाबी हमले बोलने की कोशिश की लेकिन नाकाम रही. दूसरे दौर में निकहत ने कुछ सीधे पंच लगाये लेकिन यू ने उनके चेहरे पर मुक्के लगाते हुए अंक बनाये. तीसरे दौर में भी यू की चपलता का निकहत के पास कोई जवाब नहीं था.

20 किमी रेस वॉक में भारत को निराशा

पेरिस ओलंपिक में पुरुषों की 20 किमी रेस वॉक में भारत को निराशा हाथ लगी है. भारतीय धावक विकास सिंह 30वें और परमजीत सिंह बिष्ट 37वें स्थान पर रहे. इस स्पर्धा में दौड़ने वाले तीन भारतीय एथलीटों में विकास सबसे तेज़ थे, उन्होंने 1:22:36 का समय निकाला. 28 वर्षीय खिलाड़ी पिछले साल एशियाई खेलों में इस स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रहे थे. एक अन्य भारतीय परमजीत ने अपने ओलंपिक डेब्यू पर 1:23:48 का समय निकाला. हालांकि, राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक अक्षदीप सिंह रेस को पूरा नहीं कर सके क्योंकि वह केवल 6 किलोमीटर के बाद बाहर हो गए. भारत ने ओलंपिक में 20 किमी रेस वॉक स्पर्धा में कोई पदक नहीं जीता है.

तीरंदाज रमेश जाधव पहले दौर में हारकर बाहर

भारत के प्रवीण जाधव गुरुवार को 2024 ओलंपिक खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता के पुरुष व्यक्तिगत मुकाबले के शुरुआती दौर में चीन के काओ वेनचाओ से हारकर बाहर हो गए. जाधव 6-0 (28-29, 29-30, 27-28) से हार गए.  28 वर्षीय जाधव 2019 विश्व तीरंदाजी चैम्पियनशिप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा होने के बाद पुरुष तीरंदाजी में भारत की बड़ी उम्मीदों में से एक के रूप में पेरिस पहुंचे थे.

carsoj04_ramesh-kumar-jadhav_625x300_01_August_24

जाधव के बाहर होने के साथ ही पुरुष व्यक्तिगत तीरंदाजी में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई. चार बार के ओलंपियन तरुणदीप राय भी शुरुआती दौर में हार गए थे, जबकि धीरज बोम्मदेवरा ने अपना शुरुआती दौर जीता था. हालांकि, दूसरे दौर में मामूली अंतर से हारे.