Paris Olympics 2024: भारतीय तीरंदाजी टीम ओलंपिक इतिहास में पहली बार सेमीफाइनल में पहुंची

Paris Olympics 2024 Indian archery team reaches the semi-finals for the first time in Olympic history

Paris Olympics 2024: भारत के धीरज बोम्मादेवरा और अंकिता भकत की मिश्रित युगल तीरंदाजी जोड़ी ने पेरिस ओलंपिक की तीरंदाजी स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में पाब्लो गोंजालेस और ईलिया केनालेस की स्पेन की जोड़ी को 5-3 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई है. भारतीय तीरंदाजी टीम ओलंपिक में आज तक कोई मेडल नहीं जीत पाई है जबकि तीरंदाजी के किसी भी इवेंट में पहली बार भारत सेमीफाइनल में पहुंचा है. भारतीय जोड़ी अब तीरंदाजी में देश के पहले ओलंपिक पदक से एक जीत दूर है. अगर तीरंदाजी टीम सेमीफाइनल मुकाबला जीत जाएगी तो उसका मेडल कंफर्म हो जाएगा. अगर ऐसा होता है तो ओलंपिक इतिहास में ऐसा पहली बार होगा, जब भारत तीरंदाजी में कोई पदक अपने नाम करेगा. बता दें, तीरंदाजी का सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबला आज ही होगा. तीरंदाजी का सेमीफाइनल शाम 7बजे शुरू होगा, जबकि शाम 7:54 बजे तीरंदाजी का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.

मिश्रित युगल तीरंदाजी के क्वालीफिकेशन दौर में पांचवें स्थान पर रहने वाले धीरज और अंकिता ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन की पाब्लो और ईलिया की जोड़ी को 38-37, 38-38, 36-37, 37-36 से हराया. स्पेन की 13वीं वरीय जोड़ी ने भारतीय जोड़ी को कड़ी टक्कर दी. पाब्लो और ईलिया ने प्री क्वार्टर फाइनल में चीन की चौथी वरीय जोड़ी को हराकर उलटफेर किया था.

धीरज और अंकिता ने पहला सेट 38-37 से जीता. धीरज ने अपने दोनों निशानों पर 10 अंक जुटाए जबकि अंकिता ने नौ-नौ अंक हासिल किए. दूसरा सेट 38-38 से बराबर रहा.

धीरज और अंकिता ने हालांकि तीसरा सेट 36-37 से गंवा दिया जिससे स्कोर 3-3 हो गया. पाब्लो और ईलिया ने 10-10 अंक के साथ शुरुआत की जिसके जवाब में धीरज और अंकिता दोनों ने नौ अंक जुटाए. पाब्लो ने दूसरे प्रयास में आठ जबकि ईलिया ने नौ अंक जुटाए. अंकिता हालांकि इसके बाद आठ अंक ही जुटा सकीं जिससे धीरज के 10 अंक पर निशाना साधने के बावजूद भारत ने सेट गंवा दिया.

चौथे और निर्णायक सेट में अंकिता ने नौ और धीरज ने 10 अंक से शुरुआत की. पाब्लो और ईलिया क्रमश: नौ और आठ अंक से 17 अंक ही जुटा सके. दूसरे प्रयास में अंकिता ने आठ अंक बनाए लेकिन धीरज ने 10 अंक जुटाए. पाब्लो और ईलिया दोनों को टाईब्रेक के लिए 10 अंक जुटाने थे लेकिन पाब्लो का निशाना नौ अंक पर लगा.

इससे पहले भारतीय जोड़ी ने प्री क्वार्टर फाइनल में इंडोनेशिया की डायनंदा चोइरुनिसा और आरिफ पंगेस्तु की जोड़ी को 5-1 से शिकस्त दी. भारतीय जोड़ी ने पहले सेट को 37-36 से जीतने के बाद दूसरा सेट 38-38 से बराबर किया. तीसरे सेट में अंकिता के दोनों निशाने 10 अंक पर लगे जिससे भारत ने 12वीं वरीयता प्राप्त जोड़ी के खिलाफ 38-37 से जीत के साथ मैच अपने नाम कर लिया.