नई दिल्ली: एक तरह टीम इंडिया के नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma)बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट (Ind vs Ban) में व्यस्त हैं, तो वहीं उन्हें लेकर बड़ी खबर आ रही है, जो अगले साल खेले जाने वाले आईपीएल से जुड़ी है. खबर यह है कि मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच खिताब जिताने वाले रोहित अगले सीजन से पहले टीम से अलग हो सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार टीम का अहम हिस्सा रहे रोहित अगले सीजन के लिए नई टीम से जुड़ने के लिए तैयार हैं.
रोहित शर्मा पिछले साल तब हैरान रह गए थे, जब इस साल सीजन शुरू होने से पहले प्रबंधन ने रोहित की जगह हार्दिक पांड्या को कप्तान नियुक्त कर दिया. लेकिन इस फैसले के बाद मुंबई के लिए हालात मैदान और इससे बाहर बद से बदतर हो गए. हार्दिक की कप्तानी में टीम प्वाइंट्स टेबल में सबसे फिसड्डी रही, तो हार्दिक को कप्तान बनाना प्रशंसकों को बिल्कुल भी रास नहीं आया. और कप्तान हार्दिक और टीम को लगातार बुरी तरह फैंस की नाराजगी झेलनी पड़ी. और सीजन खत्म होने के बाद से ही फैंस और पंडितों के बीच रोहित को लेकर यह चर्चा होने लगी थी कि वह अगले सीजन में किसी नई टीम से जुड़ सकते हैं. अब हालिया रिपोर्ट यह है कि रोहित ने नई टीम से जुड़ने का मन बना लिया है.
कुल ऐसा है आईपीएल का रिकॉर्ड
आईपीएल में साल 2008 में करियर शुरू करने वाले रोहित ने अभी तक मेगा टूर्नामेंट में खेले कुल 257 मैचों में 29.72 के औसत से 6,628 रन बनाए हैं. और इसमें दो शतक और 43 अर्द्धशतक शामिल हैं. रोहित का बेस्ट स्कोर नाबाद 109 रन रहा है, तो उन्होंने ये रन 131.14 के स्ट्राइक-रेट से बनाए हैं, जो अपने आप में रोहित के बारे में बताने के लिए काफी है.
चेन्नई में किया दोनों पारियों में निराश
बांग्लादेश के खिलाफ चेन्नई में पहले टेस्ट में रोहित लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतरे,लेकिन दोनों ही पारियों में उन्होंने निराश किया, जब वह दहाई का भी आंकड़ा नहीं छू सके. पहली पारी में जहां रोहित सिर्फ छह ही रन बना सके, तो दूसरी पारी में यह आंकड़ा सिर्फ पांच तक ही जा सका.