नई दिल्ली (NDTV): Satyam Shivam Sundaram Bhojpuri Bolbam Song: सावन के पवित्र महीने की शुरुआत 22 जुलाई से हो गई है, यह पूरा महीना भगवान भोलेनाथ को समर्पित होता है. ना सिर्फ भगवान शिव की पूजा अर्चना की जाती है, बल्कि उनके लिए कांवड़ यात्रा निकाली जाती है और भक्त उनकी भक्ति में लीन होकर भजन और गाने भी खूब सुनते हैं. इसी बीच भोले बाबा को समर्पित भोजपुरी बोलबम सॉन्ग सत्यम शिवम सुंदरम वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड म्यूजिक ने रिलीज कर दिया है और 3 दिन में ही यह भोजपुरी गाना यूट्यूब चैनल पर वायरल हो गया है.
भोजपुरी बोलबम सॉन्ग सत्यम शिवम सुंदरम
भोजपुरी बोलबम सॉन्ग सत्यम शिवम सुंदरम वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड म्यूजिक ने रिलीज किया है, जिसे कल्पना पटवारी ने गाया है और इसमें माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. कल्पना पटवारी दो दशक से भोलेनाथ के लिए कई सुपरहिट भजन और गाने गा चुकी हैं. इस गाने में भोलेनाथ की महिमा का बखान किया गया है और यह गाना शिव के धाम जाने वाले कांवड़ियों पर आधारित है. इस गाने को सुनकर आप भी भक्ति में लीन हो जाएंगे. यूट्यूब पर यह गाना तेजी से वायरल हो रहा है और इसे छह दिन में 19 लाख बार देखा जा चुका है.
बोल बम गाने के लिरिक्स
अरे बम जी हो बम जी, कि बम जी बम जी हो बम जी, कि बम जी बोलत चलिहा सत्यम शिवम सुंदरम, ये बम जी बोलत चलिहा सत्यम शिवम सुंदरम, डमरू बजावा डम डम डम डम, ये बम जी बोलत चलिहा सत्यम शिवम सुंदरम, डमरू बजावा डम डम डम डम.
कल्पना पटवारी की आवाज और माही श्रीवास्तव का अंदाज
भोजपुरी बोल बम गाने में कल्पना पटवारी ने गाना गाकर शिव भक्तों का मन मोह लिया. वहीं, इस वीडियो में एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ने डमरू बजाते हुए शानदार एक्टिंग की हैं. इस गाने को महन्त सिंह बलियावी ने लिखा है, जबकि इसका म्यूजिक छोटू रावत ने दिया है. म्यूजिक सुपरवाइजर श्याम सिंह आरा हैं, वहीं वीडियो डायरेक्टर आशीष सत्यार्थी, कोरियोग्राफर अनुज मौर्या हैं.