समाजसेवक नानकराम नेभनानी की उम्मीदवारी पक्की ! शिंदे गुट से विधानसभा चुनाव में ठोंकेंगे ताल!

संवाददाता ब्रिजेश बडगुजर

अमरावती, 6 अक्टूबर – आगामी विधानसभा चुनाव के मैदान में अमरावती निर्वाचन क्षेत्र से उतरने के लिए सभी पार्टी के इच्छुकों की एक लंबी कतार दिखाई दे रही है. जहां एक ओर महाविकास आघाड़ी के इच्छुकों में टिकट पाने होड़ मची है, तो वहीं दूसरी ओर महायुति के भाजपा, शिवसेना शिंदे गुट व राकां अजीत पवार गुट में भी इच्छुकों की लंबी फेहरिस्त है. इन सब में शिवसेना शिंदे गुट के नेता, शिवसेना प्रणित सिंधी समाज संगठन के मुख्य समन्वयक, मुर्तिजापुर के पूर्व नगरसेवक व समाजसेवक नानकराम नेभनानी की महायुति के शिंदे गुट से अमरावती निर्वाचन क्षेत्र के लिए उम्मीदवारी लगभग पक्की हो चुकी है. नानकराम नेभनानी की समाजसेवा एवं शहर के विकास के लिए उनकी तत्परता को देखते हुए उनकी टिकट लगभग फाइनल कर दी गई, सिर्फ औपचारिक मुहर लगना बाकी है. विदित हो कि, शिवसेना शिंदे गुट नेता नानकराम नेभनानी अपने समाजसेवा के चलते हर तबके के प्रिय बन चुके हैं. अमरावती निर्वाचन क्षेत्र में उनकी अच्छी-खासी पैठ है. समाजसेवा के माध्यम से उन्होंने जन-जन तक अपनी एक अलग छवि बनाई है. इतना ही नहीं, विधानसभा चुनाव के लिए उन्हें सभी तबके के लोगों का समर्थन मिल रहा है. जनता की सेवा के लिए नानकराम नेभनानी चुनाव मैदान में उतरे हैं. उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है.