संवाददाता ब्रिजेश बडगुजर:
कल शाम मुंबई में अटलसेतु के पुल से एक महिला जिसका नाम रीमा पटेल है,जो मुलुंड के रहने वाली है उसने कँब के ड्राइवर को पुल के बीचो-बीच गाड़ी रोकने के लिए कहा और रास्ता क्रॉस करके पुल के उपर से समुद्र में कूदने की कोशिश की,कँब ड्राइवर ने उसके बाल पकड लिए,समय पर पुलिस के पहुँच जाने से य़ातायात पुलिस के जवानों ने अपनी जान दावपर लगाकर उस माहिलो को सुरक्षित बचा लिया.
उस महिला ने खुदकुशी करने की कोशिश क्यों की इस बात का खुलासा अभी नहीं हुआ,पुलिस इसकी जांच कर रही है!