नई दिल्ली: हर सितारे का एक ख्वाब होता है. वो सुपरहीरो फिल्म में आए और छा जाए. एक ऐसा सुपरहीरो बने जिसकी फिल्म के सीक्वल बनते ही रहे. लेकिन हर किसी की तकदीर ऐसी तो नहीं होती. कुछ ऐसे भी नामी सितारे रहे, जिन्होंने सुपरहीरो बनने की कोशिश की तो लेकिन बॉक्स ऑफिस पर उनकी फिल्म का हश्र काफी बुरा हुआ. ऐसा ही कुछ फिफ्टी शेड्स ऑफ ग्रे फेम एक्ट्रेस डैकोटा जॉनसन के साथ भी हुआ. उन्होंने मारवल के एक सुपरहीरो को परदे पर जीने की कोशिश की लेकिन फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दम तोड़ दिया. अब डैकोटो जॉनसन ने सुपरहीरो मूवी से तौबा कर ली है और मैडम वेब को लेकर कहा है कि वह भविष्य में ऐसा कुछ नहीं करेंगी.
डैकोटा जॉनसन ने की सुपरहीरो बनने से तौबा
डैकोटा जॉनसन ने ‘मैडम वेब’ में कैसेंड्रा कैसी वेब यानी मैडम वेब का किरदार निभाया हैत यह उनकी स्पाइडमैन यूनिवर्स में उनकी एंट्री की थी. लेकिन फिल्म को बहुत ही खराब रिव्यू मिले. डैकोटा ने हाल ही में बसल के साथ इंटरव्यू में कहा, ‘मैंने ऐसा कुछ भी पहले नहीं किया था. हो सकता है कि मैं ऐसा फिर कभी दोबारा नहीं करूं क्योंकि यह दुनिया मेरे लिए नहीं है. और मुझे यह बात अब समझ आई है. लेकिन कभी-कभी इस इंडस्ट्री में, आप साइन किसी और चीज के लिए करते हैं, और यह एक चीज है और फिर जब आप इसे बना रहे होते हैं, तो यह पूरी तरह से अलग चीज बन जाती है, और आप कहते हैं, रुको, क्या? लेकिन यह एक अनुभव था, और निश्चित रूप से किसी ऐसी चीज से जुड़ना अच्छा नहीं लगता जो पूरी तरह खराब हो, लेकिन मैं यह नहीं कह सकती कि मुझे यह बात समझ नहीं आई.’
मैडम वेब का डायरेक्शन एस.जे. क्लार्कसन ने किया है. फिल्म मारवल कॉमिक्स पर आधारित है. फिल्म में डैकोटा जॉनसन के अलावा सिडनी स्वीनी, इसाबेला मर्सेड, सेलेस्टे ओकॉनर, ताहर रहीम, माइक ऐप्स, एमा रॉबर्टस और एडम स्कॉट लीड रोल में हैं. मैडम वेब से मेकर्स और एक्ट्रेस को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन यह प्रोजेक्ट वैसा असर नहीं कर सका, जैसी इसकी उम्मीद की जा रही थी. दिलचस्प तो यह रहा कि लगभग 600 करोड़ रुपये के बजट (80 मिलियन डॉलर) वाली इस फिल्म ने तीन हफ्ते में सिर्फ 754 करोड़ रुपये की कमाई (91 मिलियन डॉलर) ही की है.