रेल टिकट ऑनलाइन बुकिंग के लिए ऐसे बनाएं IRCTC अकाउंट, पूरा प्रोसेस जानें, अब 60 दिन पहले बुक होगी एडवांस टिकट

8mfrjql8_irctc_625x300_17_October_24

अगर आप रेल से सफर करते हैं या करने का विचार कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाल ही में पता चला है कि रेलवे टिकटों के लिए एडवांस रिजर्वेशन की अवधि 120 दिन से घटाकर 60 दिन कर दी गई है। अब सिर्फ 60 दिनों पहले ही बुकिंग कर सकते हैं यानी कि अगर आपका घूमने का प्लान दो महीने बाद या उससे कम समय में बनने वाला तो भी आप आसानी टिकट बुक कर सकते हैं। आइए इस नए नियम के बारे में विस्तार से जानते हैं।

इंडियन रेलवे ने एडवांस टिकट बुकिंग के नियमों में बदलाव किया है। जहां पहले टिकट की बुकिंग यात्रा से 120 दिन पहले शुरू हुआ करती थी, जो कि 60 दिन पहले ही हुआ करेगा। नया नियम 1 नवंबर, 2024 से लागू होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि एडवांस ट्रेन टिकट बुकिंग के नए नियमों का असर आपके द्वारा पहले से बुक की गई टिकटों पर नहीं होगा। इसके अलावा विदेशी यात्रियों के लिए 365 दिनों वाले नियम में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। वर्तमान में एडवांस टिकट बुकिंग के लिए IRCTC की वेबसाइट और ऐप के अलावा रेलवे के बुकिंग काउंटर पर जा सकते हैं।

अगर आपकी IRCTC पर आईडी नहीं और ऑनलाइन टिकट बुक नहीं कर पाते हैं तो यहं हम आपको IRCTC पर अकाउंट बनाने का पूरा तरीका बता रहे हैं।

कैसे बनाएं IRCTC पर अकाउंट:

सबसे पहले आपको IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.irctc.co.in पर जाना है।

9f027irg_irctc_625x300_17_October_24

उसके बाद ऊपर दिए गए रजिस्टर ऑप्शन पर क्लिक करना है।

6env7n08_irctc_625x300_17_October_24

अब एक नया पेज खुलेगा, जहां पर आपको अपना यूजरनेम, पूरा नाम, पासवर्ड दर्ज करना होगा।

8mfrjql8_irctc_625x300_17_October_24

उसके बाद आपको ईमेल आईडी, देश का कोड और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा। सबसे आखिर में आपको कैप्चा कोड दर्ज करना है।

hhsh8sco_irctc_625x300_17_October_24

अब आपके मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी पर ओटीपी आएगा, जिसे आपको वहां दर्ज करना है।

g5qig3m8_irctc_625x300_17_October_24

इसके बाद आपका IRCTC अकाउंट बन जाएगा और आसानी से टिकट बुक कर सकते हैं।


लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।