संवाददाता ब्रिजेश बडग़ुजर भोपाल, विश्वकर्मा समाज लंबे समय से कांग्रेस की सेवा कर रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य विष्णु विश्वकर्मा के समर्थन में खुल कर सामने आ गई है। प्रदेशाध्यक्ष विनोद विश्वकर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में विश्वकर्मा बंधुओं ने पीसीसी में एकत्रित होकर अपनी मांग से वरिष्ठ नेताओं को विधिवत अवगत कराया और विष्णु विश्वकर्मा को हुज़ूर विधानसभा सीट से टिकट देने का अनुरोध किया। वरिष्ठ कांग्रेस नेता और म.प्र कांग्रेस के प्रभारी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष भंवर जितेंद्र सिंह पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया और पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा से विश्वकर्मा समाज के प्रतिनिधियों ने भेंट की।
वहीं समाज के पदाधिकारियों ने उनका स्वागत सत्कार किया उन्हें मध्यप्रदेश के सामाजिक समीकरण से अवगत कराया और विष्णु विश्वकर्मा को हुज़ूर विधानसभा से प्रत्याशी घोषित करने की मांग की। समाज प्रतिनिधियों ने नेताओं को बताया कि विष्णु विश्वकर्मा लगातार तीन बार जिला पंचायत चुनाव जीते हैं और धार्मिक व स्वच्छ छवि एवं क्षेत्रीय किसान होने के कारण क्षेत्र के लोगों का उनपर गहरा भरोसा है।