जब इस दोस्त की बेटी संग फिल्म में रोमांस करने से झिझक रहे थे सलमान खान, पांच महीने मनाते रहे मेकर्स, फिर भाईजान ने दी ब्लॉकबस्टर

When Salman Khan was hesitant to romance this friend's daughter in the film, the makers kept convincing him for five months, then Bhaijaan gave a blockbuster

नई दिल्ली: सलमान खान जिस हीरोइन के साथ पर्दे पर उतरते हैं, उसके साथ उनकी जोड़ी लाजवाब लगती है. साल दर साल सलमान खान सीनियर होते जा रहे हैं फिर नई एक्ट्रेस उनके साथ काम करने के लिए तैयार रहती हैं. और, सलमान खान को भी इस बात से खास एतराज नहीं रहा है. लेकिन एक ऐसी हीरोइन है जिसके साथ काम करने से पहले सलमान खान पांच महीने तक सोचते रहे. मेकर्स लगातार उन्हें इस बात के लिए कंविंस करते रहे कि उन दोनों की जोड़ी खूब जमेगी. लेकिन खुद से 19 साल छोटी इस हसीना के साथ काम करना उनके लिए आसान नहीं था. क्योंकि, वो उस एक्ट्रेस के पापा के फ्रेंड थे. और एक्ट्रेस को उन्होंने बच्चों की तरह खिलाया था.

इस एक्ट्रेस के नाम पर झिझके सलमान खान

ये बात जुड़ी है फिल्म प्रेम रतन धन पायो से. इस फिल्म में सलमान खान के अपोजिट सोनम कपूर थीं. फिल्म के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर सूरज बड़जात्या ने इस बारे में कहा कि वो सलमान खान के साथ किसी ऐसी हीरोइन को लेना चाहते थे जो पहले कभी उनके साथ नहीं दिखी. सोनम कपूर इस मामले में उनकी उम्मीदों पर खरी उतर रही थीं. जो मॉर्डन भी दिखती थीं और जिनमें इंडियन टच भी था. लेकिन सलमान खान सोनम कपूर के साथ काम करने से झिझक रहे थे. सलमान खान ने कहा कि वो अनिल कपूर के अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने सोनम कपूर को बड़ा होते देखा है. उसके साथ वो रोमांस कैसे कर सकते हैं.

पांच महीने में हुए राजी

सूरज बड़जात्या ने इस पेयर के लिए सलमान खान को पूरे पांच महीने तक मनाया. पहले सलमान खान ने एक महीने का वक्त माना. फिर भी वो सोनम कपूर के साथ पेयर बनाने पर राजी नहीं हो सके. सूरज बड़जात्या ने उन्हें कंविंस किया कि दोनों की जोड़ी बहुत अच्छी लगेगी. इस बारे में सोनम कपूर भी काफी एक्साइटेड नजर आईं कि उन्हें सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिल रहा है. ये सब जानकर करीब पांच महीने बाद सलमान खान ने फिल्म के लिए हामी भरी और फिल्म खासी हिट भी हुई.