Kamran Ghulam Test Debut vs England: बाबर आजम (Babar Azam) की जगह दूसरे टेस्ट (PAK vs ENG 2nd Test) में डेब्यू करने वाले कामरान गुलाम ने अपनी पहली ही पारी में अर्धशतक जमाने का कमाल कर दिखाया. साल 2023 के बाद पहली बार किसी पाकिस्तानी बल्लेबाज ने टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोका है. वहीं, ये खबर लिखे जाने तक कामरान गुलाम ने अपनी पारी में तीन चौके और एक छक्का लगाने में सफलता हासिल की है. कामरान गुलाम ने अपनी पारी के दौरान एक छक्का लगाकर कुछ ऐसा किया है जिसके बारे में फैन्स बात कर रहे हैं. दरअसल, कामरान ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 15वें गेंद का सामना करते हुए छक्का उड़ा दिया था.
वहीं, बाबर ने बीते एक साल से टेस्ट में एक छक्का भी नहीं लगा पाए थे. बीते एक साल में बाबर आजम की टेस्ट पारियों की बात करें तो उन्होंने इस दौरान 12 पारियों में बल्लेबाजी की और 502 गेदों का सामना किया . लेकिन उनके बल्ले से एक भी छक्का नहीं निकला था. लेकिन उनकी जगह दूसरा टेस्ट खेल रहे कामरान गुलाम ने अपनी पारी की 15वीं गेंद पर ही छक्का उड़ाकर कमाल कर दिया. यानी पिछले एक साल से बाबर टेस्ट में छक्का नहीं लगा पाए थे लेकिन कामरान ने पहले ही टेस्ट में छक्का लगाकर सुर्खियां बटोर ली.इसके अलावा पिछले दो साल से बाबर ने टेस्ट में कोई अर्धशतक भी नहीं बनाया था. बाबर ने आखिरी बार 50 से ज्यादा रन टेस्ट में साल 2022 में कराची टेस्ट में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था. उसके बाद से उनके बल्ले से कोई भी अर्धशतक नहीं निकला था.
कामरान गुलाम की शानदार बल्लेबाजी
अपनी डेब्यू पारी में कामरान ने शानदार बल्लेबाजी की है. सईम अयूब के साथ तीसरे विकेट के लिए 106 से ज्यादा रनों की पार्टनरशिप कर ली है. ये खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 2 विकेट पर 127 रन बना लिए हैं.
Domestic records don’t lie.
Kamran Ghulam’s today’s performance is a proof of that. Coming in at 19/2 on a turner deck when the pressure was building up on Pakistan. He held the pitch well with Saim Ayub to provide stability. #PAKvENG #KamranGhulam
— Ameer Hamza Asif (@AmeerHamzaAsif) October 15, 2024
बता दें कि एक समय पाकिस्तान के दो विकेट केवल 19 रन पर गिर गए थे. उसके बाद कामरान गुलाम बल्लेबाजी करने आए थे. अपना पहला टेस्ट मैच खेल रहे कामरान ने दिलेरी दिखाते हुए शानदार बल्लेबाजी की और अपना पहला अर्धशतक भी ठोक दिया है.
टेस्ट डेब्यू के लिए करना पड़ा 11 साल का इंतजार (Who is Kamran Ghulam)
साल 2013 में फर्स्ट क्लास डेब्यू करने वाले कामरान को 11 साल के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने का मौका मिला है. कामरान गुलाम का जन्म 10 अक्टूबर 1995 को खैबर पख्तूनख्वा, पाकिस्तान में हुआ था. गुलाम को पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने से पहले काफी समय तक इंतजार करना पड़ा, 2013 में 17 साल की उम्र में अपने घरेलू डेब्यू के बाद से गुलाम ने अंडर 19 विश्व कप 2014 में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया था.
2024 में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे और तीसरे टेस्ट में बाबर आज़म की जगह लेने से पहले, गुलाम को नवंबर 2021 में बांग्लादेश सीरीज़ के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन डेब्यू करने का मौका नहीं मिल पाया था. उन्हें फरवरी 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में खेलने वाले रिजर्व खिलाड़ियों में भी शामिल किया गया था. घरेलू सर्किट में गुलाम दिसंबर 2020 में कायद-ए-आज़म ट्रॉफी के लिए एक ही सीज़न में 1000 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी थे. इतनी मेहनत और परिश्रम के बाद, 29 साल के कामरान गुलाम को 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के लिए खेलने का आखिरकार मौका मिला.